पुत्री होने पर लोहे की राॅड व लाठी-डंडों से घर में घुसकर मारपीट
पीड़िता नरगिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक थाना कटघर मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी बेटी फराह की ससुराल वाले फराह को पुत्री की प्राप्ति होने पर खुश नहीं थे।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। पीड़िता नरगिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक थाना कटघर मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी बेटी फराह की ससुराल वाले फराह को पुत्री की प्राप्ति होने पर खुश नहीं थे। फराह का पति बेटी को अप शगुन मानकर फराह को प्रताड़ित करता चला आ रहा था तथा छोछक के नाम पर मोटी रकम की मांग कर रहे थे।
जैसे तैसे अपनी पुत्री को समझा बुझाकर अपने घर पहुंची तो फरहा का देवर अनस, जेठ राशिद, नंनद शाइस्ता, अनस की फूफी ज़किया तथा अन्य रिश्ते दारों ने मिलकर फराह के घर पर हमला कर दिया फराह की मां नरगिस का कहना है, कि फराह के ससुराल वाले मेरे घर आए और हमारे घर पर हमला कर दिया।
लाठी डंडों से और लोहे की राॅड से हमारे घर में घुसकर हमको मारा पीटा और हमारा समान भी तोड़फोड़ की जिसमें घायल सुहालेहीन , शाहज़ेब, फहद, आलिया, जोया,नरगिस, लोहे की राॅड और डंडों से बेरहमी से मारपीट की पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।

