मिशन शक्ति के तहत 'शक्ति संवाद' कार्यक्रम संपन्न, जिज्ञासा दिखाने वाली बालिकाओं को मिला विशेष सम्मान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिलाधिकारी ने बालिकाओं के आत्मविश्वास की सराहना की, योजनाओं के प्रमाण-पत्र भी वितरित।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 'मिशन शक्ति फेज-5' के अंतर्गत आयोजित 'शक्ति संवाद कार्यक्रम' मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सरकारी योजनाओं के सीधे लाभार्थियों, खासकर बच्चों और महिलाओं, से रू-ब-रू संवाद स्थापित करने पर केंद्रित था। कार्यक्रम में जिले के तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने की। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी रेणु श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीना पवार, काउंसलर साइक्लोजिस्ट समृद्धि त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय यादव, एसपी क्राइम इंदु श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष गीता शर्मा और खाद्य विभाग के आशीष श्रीवास्तव मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संवाद सत्र अत्यंत जीवंत और सार्थक रहा। लाभार्थियों, विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं ने बेझिझक अपने सवाल और शंकाएं रखीं। मौजूद सभी अधिकारियों ने उनके हर सवाल का स्पष्ट और संतोषजनक जवाब दिया। सत्र के दौरान विभिन्न योजनाओं और कौशल विकास से जुड़े सवाल पूछने वाली बालिकाओं के आत्मविश्वास और जागरूकता की सभी ने सराहना की। उनके इस सकारात्मक उत्साह को प्रोत्साहित करने के लिए सभी बालिकाओं को मोमेंटो (प्रतीक चिह्न) भेंट करके सम्मानित किया गया। अधिकारियों के मार्गदर्शन और आश्वासन के बाद सभी प्रतिभागी संतुष्ट नजर आए।

योजनाओं की जानकारी और प्रमाण-पत्र वितरण

कार्यक्रम में योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उनके लाभ को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया:

Read More सरदार पटेल जयंती पर टूंडला में विचार गोष्ठी आयोजित

 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को योजना से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Read More ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित, पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा

 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम' के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि पात्र बच्चे इसका लाभ उठा सकें।

Read More अगोदा में पति-पत्नी के बीच विवाद, दोनों गंभीर घायल

 कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बालिकाएं हैं जागरूक, प्रशासन करेगा हरसंभव सहयोग

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, "इस संवाद ने न केवल योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई है, बल्कि एक नई ऊर्जा का संचार किया है। यह देखकर अत्यंत खुशी हुई कि हमारी बालिकाएं अपने अधिकारों, योजनाओं और भविष्य के कौशल को लेकर कितनी जागरूक और सजग हैं। प्रशासन उनके हर सपने को पूरा करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।"

संबंधित समाचार