एनसीआरएमयू का आगरा में अधिवेशन, टूंडला से पहुंचे पदाधिकारी
नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन प्रयागराज मंडल का तीन दिवसीय 8वां त्रिवार्षिक (22वां वार्षिक) अधिवेशन आगरा के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जा रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (टूंडला)। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन प्रयागराज मंडल का तीन दिवसीय 8वां त्रिवार्षिक (22वां वार्षिक) अधिवेशन आगरा के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन का उद्घाटन नई दिल्ली एआईआरएफ के महामंत्री व एनसीआरएमयू महामंत्री द्वारा किया गया। जिसमें टूंडला के एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। तीन से पांच अक्टूबर तक चलने वाले अधिवेशन का उद्घाटन एआईआरएफ नई दिल्ली के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा व एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव ने यादव ने किया।
अधिवेशन में रेल कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। अधिवेशन में प्रमुख मुद्दे उठाये गए। शाखामंत्री जयकिशन अजवानी ने कहा कि यूपीएस (एकृत्रित पेंशन योजना) की विसंगतियों को दूर किया जाए। कर्मचारियों के 10 प्रतिशत अंशदान का ब्याज सहित भुगतान किया जाए। लोको शाखामंत्री सरदार सिंह ने कहा कि मूल वेतन 43 हजार 600 रुपये की सीमा समाप्त की जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों को रात्रि भत्ते का भुगतान किया जाए।
इस दौरान दीपक शर्मा, नाहर सिंह मीना, वशी अहमद, देवेश गौतम, गौरव कुमार, विनोद बघेल, सतेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

