19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए स्काउट गाइड व कैप्टन/मास्टर हुए रवाना
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के स्वयं सेवकों को 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी हेतु शिकोहाबाद बस स्टैंड से रवाना किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के स्वयं सेवकों को 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी हेतु शिकोहाबाद बस स्टैंड से रवाना किया गया। सबसे पहले समस्त स्काउट्स और गाइड को तिलक लगाकर स्वागत किया। उसके पश्चात जिला मुख्यायुक्त/ जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार द्वारा समस्त स्काउट मास्टर को माला पहनाकर स्वागत किया। गाइड कैप्टन का स्वागत डॉ सोनम सेठ द्वारा किया गया। मुख्यायुक्त का स्वागत रवि प्रकाश यादव जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्सपर्सन एवं जिला सचिव डॉ सहदेव सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस जंबूरी हेतु कुल 87 स्काउट गाइड, स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन प्रतिभाग कर रहे हैं। विनीत सिंह को स्काउट बिंग और सुनीता चौधरी को गाइड विंग का कॉन्टेजन लीडर नियुक्त किया गया है।
इस दौरान एल. आर. इंटर कॉलेज जसराना से विनीत सिंह के साथ पाली इंटर कॉलेज से हरपाल सिंह, धातरी इंटर कॉलेज से जय किशन गौरव, एसआरके इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में मुकेश पिथोरा, रेवती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज से सुनीता चौधरी, बी डी एम गर्ल्स इंटर कॉलेज से शोभा यादव, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज से राधा, शिव शंकर लाल साढ़ूपुर से सुनील कुमार,पीएमश्री विद्यालय जसराना से प्रिंस कुमार, नटखट ओपन यूनिट से मनीष कुमार के निर्देशन में जंबूरी में प्रतिभाग करेंगे। जंबूरी को प्रस्थान करने वाले स्काउट गाइड को जिला मुख्यायुक्त धीरेन्द्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला मुख्यायुक्त धीरेन्द्र कुमार ने समस्त स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत उसकी सूचना जिला संस्था को दे। इस मौके पर रवि प्रकाश यादव, डॉ सोनम सेठ ( जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स गाइड), डॉ शैलेन्द्र कुमार मिश्रा पूर्व कोषाध्यक्ष, आनंद बाबू (जिला संगठन आयुक्त स्काउट), सुनील यादव (जिला मुख्यालय आयुक्त), डॉ सहदेव सिंह चौहान जिला सचिव आदि मौजूद रहे।

