थाना पचोखरा क्षेत्र की इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल की दुकान में चोरों ने किया चोरी का प्रयास

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में रोड पर बनी चौहान इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया।

नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में रोड पर बनी चौहान इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया।चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार में नकब लगाने की भी कोशिश करी लेकिन नाकाम रहे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाब पहने हुए चोर का वीडियो कैद हो गया है।बीते महीने पहले भी इन्हीं की सर्राफा की दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात की चोरी की थी।

थाना पचोखरा पुलिस टीम ने उस समय जेवरात सहित चोर को पड़कर बडा खुलासा किया था।लेकिन एक बार फिर से अज्ञात चोरों ने इसी जगह बगल वाली दुकान में चोरी का प्रयास किया है।वहां मौजूद आसपास के दुकानदारों में अज्ञात चोरों का भय सता रहा है।वहां मौजूद दुकान मालिक ग्रीश चौहान ने बताया कि चोर जल्दबाजी में शटर तोड़कर अंदर घुसे लेकिन कोई भी सामान नहीं ले जा सके हैं।

संबंधित समाचार