आरएसडब्ल्यूएम के कपड़ा संयंत्रों को 60 मेगावाट हरित ऊर्जा की आपूर्ति करेगी अदाणी एनर्जी
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने कपड़ा विनिर्माता आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के विभिन्न संयंत्रों को 60 मेगावाट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
नई दिल्ली, भाषा। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने कपड़ा विनिर्माता आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के विभिन्न संयंत्रों को 60 मेगावाट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।एईएसएल ने बुधवार को बयान में कहा कि समझौते के तहत एईएसएल, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड की अतिरिक्त बिजली आवश्यकता के लिए संपूर्ण हरित ऊर्जा मूल्य श्रृंखला का प्रबंधन करेगी।
एलएनजे भीलवाड़ा समूह की प्रमुख कंपनी आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने 60 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एईएसएल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।इसके लिए आरएसडब्ल्यूएम ने राजस्थान में अपनी विनिर्माण सुविधाओं के लिए प्रति वर्ष 31.53 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एक नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के साथ समूह ‘कैप्टिव’ योजना के तहत 60 करोड़ रुपये का निवेश किया।
इसके साथ ही निकट भविष्य में आरएसडब्ल्यूएम की कुल ऊर्जा आवश्यकता में नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान वर्तमान के 33 प्रतिशत से बढ़कर 70 प्रतिशत हो जाएगा।आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रिजु झुनझुनवाला ने कहा, ‘‘ हमारी कुल ऊर्जा आवश्यकता का 70 प्रतिशत नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त करके आरएसडब्ल्यूएम ऊर्जा बदलाव में उद्योग के लिए मानक स्थापित करना जारी रखे हुए है।’’
एईएसएल का वाणिज्यिक एवं औद्योगिक कार्यक्षेत्र बड़े पैमाने पर बिजली उपभोक्ताओं को अनुकूलित ऊर्जा समाधान प्रदान करता है।अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, ‘‘ वाणिज्यिक व औद्योगिक (सीएंडआई) क्षेत्र के लिए एक अग्रणी ऊर्जा समाधान प्रदाता के रूप में हम अपने अभिनव प्रस्तावों के माध्यम से उद्योगों को कार्बन मुक्त करने में मदद करने में परिवर्तनकारी भूमिका निभाने पर गर्व महसूस करते हैं।’’

