Kantara - Chapter 1 : धाकड़ ओपनिंग के साथ 90 करोड़ का वर्ल्डवाइड धमाका, Bahubali-Stree-2 व Brahamastra को पछाड़ा

ऋषभ शेट्टी की मिथक-महाकाव्य ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाया
दशहरा का जश्न इस बार सिल्वर स्क्रीन पर भी दुगुना हो गया! ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा : चैप्टर 1' ने 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया। 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का यह प्रीक्वल न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है, बल्कि आंकड़ों के कागजों पर भी इतिहास रच रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। दशहरा का जश्न इस बार सिल्वर स्क्रीन पर भी दुगुना हो गया! ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने 2 अक्तूबर 2025 को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया। 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का यह प्रीक्वल न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है, बल्कि आंकड़ों के कागजों पर भी इतिहास रच रहा है। घरेलू बाजार में पहले दिन ही 60 करोड़ रुपये (नेट) की तहलका मचाने वाली यह फिल्म वर्ल्डवाइड 90 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई, जो दशहरा रिलीज की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई।
हॉम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस कन्नड़ महाकाव्य ने साउथ सिनेमा की ताकत को पैन-इंडिया स्तर पर साबित कर दिया, जहां कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी वर्जन सबने हाउसफुल का रिकॉर्ड तोड़ा।फिल्म की शुरुआत ही इतनी जोरदार रही कि दक्षिण भारत के थिएटर्स में 70% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। कन्नड़ में 88%, तेलुगु में 75% और तमिल में 71%—ये आंकड़े साफ बयान करते हैं कि ऋषभ शेट्टी का जादू अब सीमाओं से परे फैल चुका है।
हिंदी बेल्ट में भी यह कमाल रही, जहां पहले दिन 19-21 करोड़ की कमाई ने इसे 2025 की टॉप 10 हिंदी ओपनर्स में शुमार कर दिया। सलमान खान की 'सैयारा' (29.20 करोड़) और विक्की कौशल की 'छावा' (37.25 करोड़) जैसे बॉलीवुड सुल्तानों को पीछे छोड़ते हुए यह कन्नड़ फिल्म ने साबित कर दिया कि सच्ची कहानी और सांस्कृतिक जड़ें ही असली हीरो होती हैं।
वर्ल्डवाइड स्तर पर 'कांतारा: चैप्टर 1' का जलवा और भी चमकदार रहा। पहले दिन 90 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई ने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन वाली फिल्मों की लिस्ट में धकेल दिया। यह न सिर्फ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई, बल्कि पुरानी ब्लॉकबस्टरों को भी धूल चटा दी। एस.एस. राजामौली की 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (73.40 करोड़) और श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की 'स्त्री 2' (79.60 करोड़) को पछाड़ते हुए यह तीसरी सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग बन गई।
'ब्रह्मास्त्र' (68.80 करोड़) जैसे आयनों को भी पीछे छोड़ते हुए फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में भी धमाल मचाया, जहां अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में दर्शक मिथकों और एक्शन के इस संगम के दीवाने हो गए।कहानी की जड़ें 'कांतारा' की दुनिया में गहरी हैं—यह प्रीक्वल देवता पूजा, जंगल की रहस्यमयी दुनिया और मानव-प्रकृति के संघर्ष को और गहराई से उकेरता है।
ऋषभ शेट्टी, जो निर्देशक, लेखक और लीड एक्टर तीनों हैं, ने फिर से वह जादू बिखेरा जो 2022 में नेशनल अवॉर्ड जीत चुका था। उनके अलावा गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम और आचार्य जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल्स में जान फूंकी। फिल्म का बजट 125 करोड़ बताया जा रहा है, लेकिन ओपनिंग ही इतनी धांसू रही कि रिकवरी का सफर आसान लग रहा है। क्रिटिक्स ने इसे "2025 की बेस्ट फिल्मों में से एक" करार दिया, जहां अरविंद कश्यप की सिनेमेटोग्राफी ने कर्नाटक के घने जंगलों और भावनाओं को जीवंत कर दिया।
VFX और एक्शन सीक्वेंसेज ने हॉलीवुड को भी टक्कर दी। 2025 की साउथ फिल्मों में 'गेम चेंजर', 'कुली नंबर 1' और 'ओ एम जी' जैसी रिलीज से तुलना करें तो 'कांतारा: चैप्टर 1' चौथे नंबर पर है, लेकिन इसका पैन-इंडिया अपील इसे अलग बनाता है। जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर सराहना की: "ऋषभ सर ने एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में कमाल कर दिया!" दर्शकों के रिव्यूज में "भावुक, एक्शन-पैक्ड और सांस्कृतिक धरोहर" जैसे शब्द बार-बार आ रहे हैं। एडवांस बुकिंग में 7 लाख टिकट्स बिके, जो 'कांतारा' से 354% ज्यादा था।
पीक पर 76,000 टिकट्स प्रति घंटा—यह 2025 का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।'कांतारा: चैप्टर 1' साबित करती है कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि जड़ों से जुड़ाव है। ऋषभ शेट्टी का यह सफर कन्नड़ सिनेमा को वैश्विक पटल पर नई ऊंचाई दे रहा है। क्या यह 100 करोड़ क्लब में दाखिल होगी? या 'कांतारा' के 400 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ेगी? आने वाले दिन बताएंगे, लेकिन ओपनिंग ने तो साफ कर दिया—यह एक नई किंवदंती का उदय है।