हरियाणा : प्रधानमंत्री मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को कुरुक्षेत्र दौरे से पहले हरियाणा के इस जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चंडीगढ़, भाषा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को कुरुक्षेत्र दौरे से पहले हरियाणा के इस जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 अधिकारी, 54 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और विभिन्न जिलों से लगभग 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक ‘पांचजन्य’ का उद्घाटन करेंगे और सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक वह कुरुक्षेत्र स्थित महाभारत अनुभव केंद्र का भी दौरा करेंगे, जहां महाभारत के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाया गया है, जो इसके स्थायी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तम बाग का दौरा किया और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम के विभिन्न अन्य पहलुओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।इस बीच, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने भी सोमवार को कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, डीजीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्ग और प्रमुख कार्यक्रम स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
बयान में कहा गया कि आधुनिक तकनीक से लैस ‘हाई-रिज़ॉल्यूशन’ वाले सीसीटीवी कैमरे मुख्य सड़कों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए हैं हर गतिविधि पर ‘वास्तविक समय पर नजर’ रखी जाएगी। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कुरुक्षेत्र में ‘ड्रोन’ और ‘ग्लाइडर’ उड़ाने पर प्रतिबंध लागू रहेगा। मोदी की यह यात्रा 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में आयोजित किये जा रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के समय पर हो रही है।

