प्रशासन ने पराली को लेकर कसा शिकंजा, नयाब तहसीलदार ने पकड़ी दो कम्बाइन मशीन
जनपद में पराली ना जले को लेकर प्रशासन में कमर कस ली है।
नेशनल एक्सप्रेस, मथुरा। जनपद में पराली ना जले को लेकर प्रशासन में कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने सभी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये। पराली जलाने का एक भी केस सामने नहीं आये। गौरतलब है कि अनमोल गर्ग नायब तहसीलदार ने अपने साथ योगेन्द्र सिंह नौहबार राजस्व निरीक्षक राल के साथ पराली ना जले जिलाधिकारी के निर्देशन में सर्च अभियान पर निकले।
गोवर्धन रोड पर मथुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत जुनसिटी और गांव दतिया में खेतों में खड़ी धान की फसल को काटते हुए कम्बाइन मशीन मौके पर पकड़ा। दोनों मशीनों के दो ड्राइवर भी पकड़े। थाना हाईवे की पुलिस बुलाकर दो मशीन और दोनों ड्राइवर को सौंप दिया।

