“ओवरलोडिंग डंपरों का आतंक! टूंडला प्रशासन मूकदर्शक – जनता दहशत में”
ओवरलोडिंग डंपरों पर टूंडला तहसील प्रशासन पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। जयपुर में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। ओवरलोडिंग डंपरों पर टूंडला तहसील प्रशासन पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। जयपुर में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया, जहाँ एक ओवरलोड डंपर ने 17 गाड़ियों को कुचल दिया था और 14 लोगों की जान चली गई थी।
टूंडला नगर के मुख्य चौराहों से हर दिन सैकड़ों ओवरलोड डंपर गुजरते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से कई डंपर तहसील कार्यालय के सामने से ही निकलते हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौन दर्शक बने हुए हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की नज़र के सामने यह पूरा गोरखधंधा चल रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? क्या राजनीतिक संरक्षण के कारण ये डंपर बेलगाम दौड़ रहे हैं या फिर प्रशासन की मिलीभगत से यह खेल जारी है?
नगरवासियों में भय का माहौल है। लोग हर पल किसी बड़े हादसे की आशंका से सहमे हुए हैं।जनता की मांग है कि ओवरलोडिंग पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी एक्शन लिया जाए।
""अब सवाल यह है – क्या किसी नई त्रासदी के बाद ही जागेगा प्रशासन ""?

