राजकीय विद्यालय में करियर गाइडेंस मेले का हुआ आयोजन 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजकीय विद्यालय हाईस्कूल में शनिवार को करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला (विपिन कुमार)। राजकीय विद्यालय हाईस्कूल में शनिवार को करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को करियर के चुनाव के विषय में विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों ने पंख डायरी और गाइडेंस से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाईं, जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ हुआ,मुख्य अतिथि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. महेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र,छात्राओं को स्वस्थ जीवन जीने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो इससे पहले शरीर और मस्तिष्क को दुरुस्त रखना होगा।विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष नगला सिंघी पारुल मिश्रा ने कहा कि आगे बढ़ना है तो सपने देखना मत छोड़ों।

उन सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दो। आपको तब तक नहीं रुकना है,जब तक आप लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर लेते। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया। बच्चों द्वारा करियर से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अतिथियों ने अवलोकन करते हुए उन्हें उनके करियर में आगे बढ़ने को लेकर जानकारी दी।

छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कृत किया।संचालन शिक्षिका अनुराधा शर्मा ने किया।राजकीय हाईस्कूल ठार बल्दी की प्रधानाचार्या रीना यादव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Read More पीएम की मन की बात के 128वां संस्करण में कार्यक्रम आयोजित 

 इस मौके पर राजकीय हाईस्कूल नगला पार के प्रधानाचार्य उदयपाल सिंह यादव,राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. संजीव यादव, राजकीय हाईस्कूल बटोलर की प्रधानाचार्य सीमा सोलंकी,गिरधारी लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, शिक्षिका ममता, गीता माथुर आदि उपस्थित रहे।

Read More भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

संबंधित समाचार