मां भगवती के विशाल भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

नगर पंचायत अकबरपुर क्षेत्र सलावतपुर में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को नवीपुर के अवसर पर सलावतपुर के स्थानीय लोगों ने मां भगवती का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कानपुर देहात। नगर पंचायत अकबरपुर क्षेत्र सलावतपुर में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को नवीपुर के अवसर पर सलावतपुर के स्थानीय लोगों ने मां भगवती का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अकबरपुर के सलावतपुर सहित अन्य क्षेत्र के भक्तगण मौजूद रहे। भंडारे में श्रद्धालुओं ने पहुंच मां भगवती का आशिर्वाद प्राप्त कर। पूड़ी सब्जी सहित मीठी खीर खाकर आनंद लिया। वहीं पर अमन उर्फ हिमांशु कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम गांव के सभी के सहयोग से पांच वर्षों से किया जा रहा है।
जिससे मातारानी की मूर्ति स्थापना के बाद नियमित पूजा पाठ साथ साथ गांव के दिव्यांशी कुशवाहा द्वारा मातारानी की झांकी दिखा कर जागरण भी किया जाता रहा। वहीं पर अमन उर्फ हिमांशु कुशवाहा ने बताया कि गांव के सभी लोगों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
जिसमें भारी संख्या में रात्रि तक भंडारे का आयोजन निरंतर चलता रहा। इस मौके पर विनय सेंगर, रंजीत कुशवाहा, सरमन कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, पिंटू कुशवाहा, सतीश कुशवाहा, रामू कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, नीरज कमल, जीतू कुशवाहा, संदीप कुशवाहा,शिवा, अश्वनी कुशवाहा व अमित कुशवाहा सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।