पॉक्सो मामले में वांछित शानू मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा बरामद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना उत्तर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त शानू पुत्र रहीश को मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना उत्तर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त शानू पुत्र रहीश को मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। नगला पान सहाय के जंगलों में छिपे होने की मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। बचने के प्रयास में शानू ने पुलिस पर फायर किया, जिस पर आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने मौके से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अभियुक्त के खिलाफ 28 नवंबर को थाना उत्तर में मुकदमा नंबर 667/2025 पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की धाराओं में दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि शानू के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार