दीपावली से पहले एडीजी आगरा की बड़ी पहल, सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

त्योहारों के सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में दिखा।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। त्योहारों के सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में दिखा। दीपावली से पहले एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ शुक्रवार को टूंडला पहुंचीं, जहाँ उन्होंने थाना परिसर में व्यापारियों के साथ सुरक्षा बैठक की और हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

महिला पुलिसकर्मियों ने एडीजी का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिन्हें एडीजी ने गंभीरता से सुना और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा— " पुलिस की ओर से किसी भी व्यापारी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। त्योहार पर सभी निश्चिंत होकर कारोबार करें, सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है।” एडीजी ने व्यापारियों को बड़ी रकम के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी।

कहा कि रात के अंधेरे में नकदी लेकर यात्रा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। उन्होंने यह भी बताया कि बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और लोग बेफिक्र होकर दीपावली का त्योहार मना सकें।

महिलाओं से सीधा संवाद — “मिशन शक्ति” पर एडीजी का फीडबैक

Read More चेकिंग अभियान में 10 अवैध वेंडर धराए, आरपीएफ के सुपुर्द

एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने “मिशन शक्ति अभियान” के तहत महिला सुरक्षा पर विशेष फीडबैक लिया। उन्होंने बाजार में मौजूद महिला दुकानदारों और खरीदारी करने आई महिलाओं से सीधे बातचीत की।

Read More गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने का आयोजन

उन्होंने कहा कि इस अभियान के चलते महिला अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है, लेकिन महिलाओं को अपनी चुप्पी तोड़कर निर्भीक होकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

Read More भाजपा मां वैष्णो देवी मंडल कार्यालय में एसआईआर अभियान को लेकर हुई बैठक

“महिलाओं की हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी, और दुष्कर्म या छेड़छाड़ जैसे अपराधों के आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ

पैदल मार्च में दिखा सख्त रुख

बैठक के बाद एडीजी ने थाने से लेकर जीजीआईसी के सामने तक पैदल मार्च किया। इस दौरान एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ अमरीश कुमार, पालिकाध्यक्ष भंवर सिंह, ईओ आशुतोष त्रिपाठी और इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पैदल मार्च के दौरान एडीजी ने दुकानदारों से सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पुलिस बल को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों में असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि टूंडला का हर नागरिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण दीपावली मना सके।

संबंधित समाचार