राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर की परशुराम गंगा मैया की भव्य महाआरती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा प्राचीन शिव राम गंगा मंदिर घाट, अटल घाट के निकट कटघर रेलवे स्टेशन नज़दीक श्री परशुराम गंगा मैया की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा प्राचीन शिव राम गंगा मंदिर घाट, अटल घाट के निकट कटघर रेलवे स्टेशन नज़दीक श्री परशुराम गंगा मैया की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया और श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व भक्ति के साथ बाबा का पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि मां गंगा और उसकी सहायक नदियों के प्रति हिंदू समाज की गहरी आस्था है, लेकिन दुर्भाग्य से आज सरकार और समाज के कुछ हिस्से इस पवित्र धरोहर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
बावजूद इसके नदियों में गंदे नालों का मिलना और अवैध खनन जारी है, जो चिंता का विषय है।रस्तौगी ने मुरादाबाद की परशुराम गंगा में भैंसों के लगातार आने और वहां अव्यवस्था बढ़ने पर चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि रामगंगा में जानवरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए और नदियों में मिल रहे ऐसे गंदे नालों को तुरंत बंद किया जाए, ताकि नदी साफ एवं पवित्र बनी रहे।
कार्यक्रम में महानगर संत महामंडलेश्वर संजय नंद गिरि महाराज, आचार्य कामेश्वर मिश्रा, पंडित तेज नारायण मिश्रा, पुजारी महेंद्र पंडित, विनोद शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पुजारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।इस आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

