थाना साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई : साइबर ठग का सदस्य गिरफ्तार
पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने भोले-भाले लोगों के नाम पर म्यूल बैंक खाते खुलवाकर उनमें साइबर ठगी का पैसा मंगवाने और एटीएम से निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने भोले-भाले लोगों के नाम पर म्यूल बैंक खाते खुलवाकर उनमें साइबर ठगी का पैसा मंगवाने और एटीएम से निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गिरोह के एक सदस्य जाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड और 2 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं, जिन्हें साइबर अपराधों में प्रयोग किया जा रहा था।
थाना साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि गिरोह के दो सदस्य महाकालेश्वर धाम मंदिर, नया मुरादाबाद के पास संदिग्ध अवस्था में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मौके से जाहिद हुसैन पुत्र जरीफ अहमद निवासी ग्राम बरेठा खिजरपुर, थाना मैनाठेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को तलाशी में उसके पास से साइबर धोखाधड़ी में प्रयुक्त सामग्री मिली, जिसके आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उसका साथी ओरंगजेब पुत्र इश्तेकार, निवासी मंसूरपुरी माफी थाना असमौली जनपद सम्भल,वर्तमान पता ख्वाजा कॉलोनी, पाकबड़ा, उसे एक वर्ष पहले अपने साथ दुबई ले गया था। वहीं उसकी मुलाकात उवैस नाम के व्यक्ति से कराई गई, जिसने उन्हें साइबर ठगी का पूरा तरीका सिखाया।
इसके बाद से वह दोनों मिलकर फर्जी या भोले-भाले लोगों के नाम पर म्यूल खातों को खुलवाते हैं, जिनमें ठगी का पैसा मंगवाकर उसे एटीएम से निकालते और आपस में बांट लेते हैं।जाहिद ने यह भी स्वीकार किया कि बरामद एटीएम कार्ड अन्य व्यक्तियों के नाम से हैं तथा सिम कार्ड भी फर्जी दस्तावेजों से लिए गए थे।
बरामद मोबाइल फोन साइबर ठगी के विभिन्न चरणों में इस्तेमाल किए जा रहे थे। पुलिस ने गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

