कांग्रेस नेताओं ने की महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर पुष्पांजली अर्पित

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रामायण रचयता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर नगर निगम स्थिति वाल्मीकि वाटिका में वाल्मीकि जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गईं ।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, विपिन कुमार (फिरोजाबाद)। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रामायण रचयता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर नगर निगम स्थिति वाल्मीकि वाटिका में वाल्मीकि जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गईं, हवन , आरती आयोजन मे भाग लिया गया।
इस मोके पर जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि आदि कवि वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना करके सम्पूर्ण मानव जाति को कल्याण का मार्ग दर्शाया जिससे लोगो को रिश्तो की मर्यादाओं का बोध हुआ और वें एक अनुशाषित जीवन जीने को सक्षम हुए।
इस दौरान राजवीर सिंह यादव , जितेंद्र तिवारी , बाबूराम निशंक , सुरेश चन्द्र कौशल , गुलाब सिंह चौहान , सतीश चन्द्र अग्रवाल नेताजी , अजय यादव, धर्मेन्द्र यादव , लक्ष्मी प्रकाश गुप्ता , नवेद आलम , अशोक कुमार , राजेंद्र कुमार , दिनेश चन्द्र , संदीप कुमार आदि मौजूद रहे l