किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तत्वाधान में तहसील अध्यक्ष राहुल चौहान के नेतृत्व में किसानों ने तहसील टूंडला पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार ब्रजराज सिंह को ज्ञापन सौंपा।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तत्वाधान में तहसील अध्यक्ष राहुल चौहान के नेतृत्व में किसानों ने तहसील टूंडला पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार ब्रजराज सिंह को ज्ञापन सौंपा।किसानों ने ज्ञापन में विद्युत आपूर्ति, खाद एवं उर्वरक की कमी, सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत जैसी प्रमुख समस्याओं का उल्लेख किया।

किसानों का कहना था कि इन समस्याओं के कारण फसल उत्पादन प्रभावित हो रहा है और जल्द समाधान आवश्यक है। इस दौरान प्रमुख रूप से पंकज धाकरे, पिंटू धाकरे, श्यामवीर सिंह, विक्रम, अजय, जयवीर सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे। नायब तहसीलदार ब्रजराज सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा।

संबंधित समाचार