सन साइन इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को दी गई जानकारी

सन साइन इंटर कॉलेज टूंडला में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। सन साइन इंटर कॉलेज टूंडला में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक राखी सिंह ने छात्राओं को डायल नंबर 112, 101, 102, 1090, 181 और 1930 के प्रयोग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अपराध को छिपाना नहीं चाहिए।
साथ ही उन्होंने झूठी शिकायत न करने की भी अपील की। राखी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की मंशा से छात्राओं को अवगत कराते हुए बताया कि यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और सम्मान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
यह अभियान शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग सहित 28 अन्य विभागों से भी जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के दौरान टाटा बिल्डिंग इंडिया द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को महिला इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल चंचल गौतम ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सीनियर वर्ग में खुशी प्रथम, पल्लवी द्वितीय और वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं जूनियर वर्ग में अनुष्का प्रथम, अविका शर्मा द्वितीय और लवी पौनिया तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजीव तोमर ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हेमंत सिंह, शालिनी पौनिया, डिम्पल चौहान और अनिल कुमार का विशेष सहयोग रहा।