धनारी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पद संचलन, जन्म शताब्दी वर्ष पर उत्सव धूमधाम से मनाया गया

धनारी पट्टी लालसिंह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संघ परिवार ने जन्म शताब्दी उत्सव को विजयदशमी के उपलक्ष्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया।
गुन्नौर। धनारी पट्टी लालसिंह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संघ परिवार ने जन्म शताब्दी उत्सव को विजयदशमी के उपलक्ष्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मंडल धनारी गांव में संघ के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन और एकजुटता का परिचय देते हुए भव्य पद संचलन निकाला। यह पद संचलन धनारी पट्टी लालसिंह से प्रारंभ होकर धनारी पट्टी बालू शंकर की मुख्य गलियों से गुजरा। इस अवसर पर मार्ग के दोनों ओर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
संघ परिवार के विभिन्न वर्गों के सैकड़ों कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। इस पद संचलन में जिला संघ संचालक अनिल ने किया खंड कारवाह सुनील, प्रमुख धीरेंद्र जी, जिला सेवा प्रमुख परमात्मा की, विद्या राम जी, खंड प्रचारक ऋषभ जी, भुवनेश राघव, रूप सिंह, अवधेश जी, अजय कुमार सहित संघ परिवार के समस्त करवा और ग्राम के सैकड़ों बंधु मौजूद रहे। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि जन्म शताब्दी वर्ष संघ के लिए ऐतिहासिक अवसर है।
यह उत्सव केवल संगठन का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है। विजयदशमी पर निकाले गए इस संचलन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा भाव को जागृत करना है। यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा और गांव की गलियां “भारत माता की जय” व “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठीं।