मुजफ्फरनगर में गांधी-शास्त्री जयंती: सीएमओ ने अर्पित की श्रद्धांजलि, महिला कर्मचारियों को किया सम्मानित

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने कार्यालय परिसर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में दोनों महानायकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने कार्यालय परिसर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में दोनों महानायकों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर डॉ सुनील. तेवतिया ने कहा, "महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई, वहीं शास्त्री जी ने 'जय जवान, जय किसान' का नारा देकर राष्ट्र को नई दिशा प्रदान की। हमें इनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।" 

महिला अधिकारियों को मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की कर्मठ महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, एएनएम पुष्पा रानी, आशा संगिनी निर्मला एवं ज्योति रानी शामिल रहीं। उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ.  सुनील तेवतिया ने स्वच्छता का संदेश देते हुए व्यक्तिगत रूप से कार्यालय परिसर और बाहरी सड़क पर झाड़ू लगाई। उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। 

Read More राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश, अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी

मलिन बस्ती में बच्चियों को भेंट किए उपहार 

Read More अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्ध आश्रम में हुआ सम्मान समारोह

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 'मिशन शक्ति' के तहत रुड़की रोड स्थित एक मलिन बस्ती का दौरा किया और वहां की लड़कियों एवं बच्चों को चॉकलेट, ट्रॉफी, पेन, पेंसिल सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की। इस दौरान बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Read More उमराह कर लौटे महासचिव मियां को पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने दी बधाइयां

संबंधित समाचार