टूंडला स्टेशन का उप मुख्य यातायात प्रबंधक अमित आनंद ने किया निरीक्षण

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

टूंडला रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों में अब और तेजी आने वाली है। बुधवार को उप मुख्य यातायात प्रबंधक (डीसीटीएम) टूंडला अमित आनंद ने स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। टूंडला रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों में अब और तेजी आने वाली है। बुधवार को उप मुख्य यातायात प्रबंधक (डीसीटीएम) टूंडला अमित आनंद ने स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में जारी विभिन्न निर्माण एवं सुधार कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नए प्रवेश और निकास मार्ग को शीघ्र चालू करने, यूटीएस व पीआरएस काउंटरों को नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित करने, तथा प्लेटफॉर्म नंबर 4 सहित अन्य विकास कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय मंडल यातायात प्रबंधक पूर्वी गर्ग, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए.के. सिन्हा, ए.डी.ई.एन. टूंडला रेहान शाहिद, ए.एस.सी./सी.आर.पी.एफ. एम.एस. शेखावत, ए.डी.एम.ई. विद्याभूषण, ए.डी.ई.ई.(सामान्य) विजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक सुजीत सिंह, वाणिज्य निरीक्षक मनोज कुमार, यातायात निरीक्षक रवि कुमार समेत अन्य शाखा अधिकारी व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

अमित आनंद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य यात्री सुविधा, सुरक्षा और स्टेशन की सुंदरता को केंद्र में रखकर तय समयसीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि टूंडला स्टेशन ऐतिहासिक और व्यस्ततम जंक्शन है, इसलिए इसे मंडल का आदर्श स्टेशन बनाना हम सबकी प्राथमिकता है। 

Read More अग्निबाण लगते ही धू-धू कर जला दशानन का पुतला, गूंजे श्रीराम के जयकारें

"रेल प्रशासन की इस सक्रियता से यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है। स्टेशन के सौंदर्यीकरण और आधुनिक सुविधाओं के बाद टूंडला स्टेशन का रूप शीघ्र ही निखरता दिखाई देगा।"

Read More ड्यूटी के दौरान गिरा होमगार्ड, ट्रामा सेंटर कराया भर्ती

 

Read More अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्ध आश्रम में हुआ सम्मान समारोह

संबंधित समाचार