भारतीय किसान यूनियन ने बारह सूत्रीय सौंपा मांग पत्र

भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत की तहसील परिसर में किसानों के द्वारा धरना दिया गया और 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार शाहाबाद को एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में किसानों की मांगे निम्न प्रकार हैं।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, शाहबाद (मोहम्मद फहीम)। भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत की तहसील परिसर में किसानों के द्वारा धरना दिया गया और 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार शाहाबाद को एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में किसानों की मांगे निम्न प्रकार हैं। शाहाबाद क्षेत्र की समस्याएं ग्राम चाकाशी से खांडेली तक 400 मी. का रास्ता काफी खराब है। इसे जल्द सही कराया जाए।
शाहाबाद क्षेत्र के ग्रामीण व नगर पंचायत क्षेत्र में राशन कार्ड धारकों को कम राशन दिया जा रहा है इसमें तहसील प्रशासन व पूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है और सब आरोप कोटा डीलर पर लगाया जाता है। जो कि गलत है, क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है इस अवैध वसूली को रोका जाए जिससे गरीब उपभोक्ताओं को राहत मिल सके और बिजली विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ।ग्राम तुरखेड़ा में गाटा संख्या 166 पर चक्रवात है चक्रवात बंद बड़ा है इस चक रोड को खुलवाया जाए जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई के लिए और फसल पक जाए तो लाने ले जाने के लिए आ जा सके।
ग्राम पंचायत अनबा की मिलक हुसैनगंज में सिंचाई विभाग के द्वारा एक सरकारी ट्यूबवेल सिंचाई के लिए लगा हुआ है जिसका नंबर 126 है इसकी गुल बंद पड़ी है इसे चालू कराया जाए जिससे किसानों की सिंचाई हो सके और खेत खेत पानी पहुंच सके इस मौके पर मेघराज, बबलू महेंद्र पाल मौर्या सलमान खान इम्तियाज़ खान नाहिद खान आदिल खान शाहिद खान धर्मवीर सिंह नवरात्रम कृष्णपाल सिंह साजिद अली शकील अहमद आदि किसान मौजूद रहे।