सीएल गुप्ता फर्म में कार्यरत कामकाजी महिलाओं को किया जागरूक 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह मुरादाबाद द्वारा क्षेत्राधिकारी कोतवाली तथा जनपद स्तरीय महिला सुरक्षा दल के साथ मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत सी एल गुप्ता फर्म में कार्यरत कामकाजी महिलाओं को जागरूक किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फहीम अंसारी (मुरादाबाद)। बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह मुरादाबाद द्वारा क्षेत्राधिकारी कोतवाली तथा जनपद स्तरीय महिला सुरक्षा दल के साथ मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत सी एल गुप्ता फर्म में कार्यरत कामकाजी महिलाओं को जागरूक किया गया। 

तथा उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- 1090,112,181,1098,1930,1076 की जानकारी दी गई व सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया गया।

साथ ही गोष्टी कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जिसमें विधवा पेंशन योजना,वृध्दावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से अवगत कराया गया।

एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे बताकर जागरूक किया गया तथा साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई व पंपलेट वितरण किए गए।

Read More टूण्डला नगर पालिका में स्वच्छता सम्मान समारोह, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

संबंधित समाचार