सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गांधी जयंती पर शिक्षकों ने लिया संकल्प

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सार्वजनिक अवकाश होने से विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, लेकिन शिक्षकगण उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सार्वजनिक अवकाश होने से विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, लेकिन शिक्षकगण उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे प्रबंधक विनोद गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह चौहान और शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य निरंजन लाल ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया। राष्ट्रगीत के बाद वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग से पूरी दुनिया को शांति और एकता का संदेश दिया।
प्रबंधक विनोद गुप्ता ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे सादगी, अनुशासन और मानवता के मूल्यों को अपने जीवन और शिक्षण पद्धति में शामिल करें। शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य निरंजन लाल ने कहा कि गांधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और हम सबके लिए मार्गदर्शक बने हुए हैं।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने गांधी के बताए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।