लोकतंत्र के महापर्व में किन्नर समाज की हुंकार: गया में मतदान जागरूकता रैली

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच, लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और समाज के हर वर्ग को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति।

नेशनल एक्सप्रेस, बिहार/गयाजी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच, लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और समाज के हर वर्ग को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति, गया की ओर से शहर में एक शानदार मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली का नेतृत्व समिति की अध्यक्ष सुरेश किन्नर ने किया।इस दौरान किन्नर समाज के सदस्यों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे होकर, ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक लोगों से मतदान करने की अपील की।इस मौके पर समिति की अध्यक्ष सुरेश किन्नर ने मतदान को लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति बताया।

उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को इसमें भाग लेना चाहिए और किन्नर समाज भी अब मुख्यधारा में जुड़कर देश की प्रगति में अपनी भूमिका निभाना चाहता है।सुरेश किन्नर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर हर व्यक्ति जिम्मेदारी से वोट करेगा,तभी सही प्रतिनिधि चुना जा सकेगा।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे चुनाव के दिन घर से निकलकर जरूर मतदान करें।गया में किन्नर समाज की यह पहल लोकतंत्र में सहभागिता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुई है,जो समाज के सभी वर्गों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है।

Read More बिहार का 'सुपरफूड' मखाना वैश्विक पहचान की ओर अग्रसर, पटना में 04-05 अक्टूबर को भव्य महोत्सव

संबंधित समाचार