विजयदशमी पर बेगूसराय में सियासी घमासान : विजय चौधरी ने 'रामराज' तो गिरिराज सिंह ने 'रावण' को लेकर साधा निशाना

विजयदशमी के अवसर पर बेगूसराय में राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बेगूसराय (बिहार)। विजयादशमी के अवसर पर बेगूसराय में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला है। दोनों नेताओं के बयानों में 'राम' और 'रावण' का ज़िक्र कर लालू प्रसाद यादव के शासनकाल और वर्तमान सरकार की तुलना की गई है, जिसे आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने एक निजी शोरूम के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए विपक्ष,खासकर आरजेडी पर तीखा हमला बोला।मंत्री चौधरी ने दावा किया कि बिहार में अब विकास की गंगा बह रही है और लोगों का विश्वास सरकार पर बढ़ा है।उन्होंने कहा,लालू जी के शासनकाल में लोग बिहार में व्यवसाय करने से डरते थे,लेकिन अब लोग बेफिक्री के साथ निवेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,आज विजयदशमी है,बुराई पर अच्छाई की जीत हो रही है।बिहार में रावण कौन है और राम कौन है,यह जनता तय करेगी। 15–20 साल पहले लोग घर से निकलने से डरते थे,तब रावण राज था,अब रामराज है।उन्होंने कहा कि पूरे बिहार की जनता अपना मूड बना चुकी है और विपक्ष की हताशा साफ दिख रही है।दशहरे के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर कड़ा प्रहार किया।
उन्होंने लालू-राजद पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, जनता से पूछ लीजिए कि 2005 के पहले यहां किसका शासन था?वही रावण का शासन था।लालू यादव ही रावण थे।उन्होंने वर्तमान सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों का आंसू पोंछने का काम कर रही है
ढाई करोड़ से अधिक महिलाओं को सम्मान दिया है और गरीबों को घर दे रही है।गिरिराज सिंह ने कहा कि एक तरफ लालू यादव चरवाहा विद्यालय खोलते थे,जबकि आज नीतीश कुमार हर जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोल रहे हैं,यही असली अंतर है।