मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : 1 करोड़ महिलाओं को मिला लाभ, खातों में 10,000 करोड़ भेजे गए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 25 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में 2500 करोड़ रुपये की राशि सीधे अंतरित की।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 25 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में 2500 करोड़ रुपये की राशि सीधे अंतरित की।इस हस्तांतरण के साथ,अब तक कुल 1करोड़ लाभुक महिलाओं के खाते में 10,000 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है,जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को 10,000 रुपये की सहायता राशि मिली है।मुख्यमंत्री ने 1,अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में यह राशि प्रति लाभार्थी 10 हजार रुपये की दर से डी.बी.टी.के माध्यम से हस्तांतरित की।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ हाल ही में 26 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया गया था। उस दिन 75 लाख महिला लाभार्थियों को 7500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई थी।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री और वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी जिलों के जिलाधिकारी और लाभार्थी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।