आय से अधिक संपत्ति मामले में भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार के घर विजिलेंस की छापेमारी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

आय से अधिक संपत्ति मामले में भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार के घर पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई हुई है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/भागलपुर। आय से अधिक संपत्ति मामले में भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार के घर पर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई हुई है।पटना से आई विजिलेंस की 12 सदस्यीय टीम सुबह से ही भागलपुर स्थित प्रणव कुमार के आवास पर दबिश देकर जांच कर रही है।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रणव कुमार के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी,जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।हालांकि,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर खुद घर पर मौजूद नहीं हैं,लेकिन विजिलेंस टीम उनके परिवार के अन्य सदस्यों से लगातार पूछताछ कर रही है।

मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम भी विजिलेंस के साथ मौजूद है और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए है।विजिलेंस टीम की जांच पूरी होने के बाद ही संपत्ति के सही आकलन का पता चल पाएगा।

संबंधित समाचार