चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच सहमति, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर जोर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजनीतिक दलों ने स्वतंत्र,निष्पक्ष और पूर्णतः पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है।

पटना (बिहार)। राजनीतिक दलों ने स्वतंत्र,निष्पक्ष और पूर्णतः पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। आयोग और दलों के बीच हुई चर्चा में,राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रक्रिया के प्रति अपनी निष्ठा और विश्वास दोहराया।चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को जनतंत्र की आधारशिला बताते हुए, उनसे पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया के हर चरण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

आयोग ने यह भी आह्वान किया कि वे चुनाव के पर्व को सौहार्द से मनाएं,मतदाताओं का सम्मान करें और हर बूथ पर अपने पोलिंग एजेंट नामित करना न भूलें ताकि चुनाव की पारदर्शिता का अनुभव किया जा सके।राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में उठाए गए कई महत्वपूर्ण कदमों की व्यापक सराहना की।इनमें मुख्य रूप से पोस्टल वोटों की गिनती और फॉर्म 17C संबंधी प्रावधान शामिल हैं।

दलों ने मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए आयोग के ऐतिहासिक,पारदर्शी और दृढ़ कदमों की भी सराहना की।इसके अतिरिक्त, राजनीतिक दलों ने प्रति मतदान केंद्र पर अधिकतम 1,200 मतदाताओं की संख्या निर्धारित करने के लिए भी आयोग को धन्यवाद दिया।राजनीतिक दलों ने मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने की मांग की।

उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि चुनाव को कम से कम चरणों में कराया जाए।चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों,दोनों ने ही स्वतंत्र,निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने की दिशा में मिलकर काम करने पर अपनी सहमति व्यक्त की है।

Read More गोपालगंज में 'I Love Muhammad' पोस्टर पर विवाद : इलाके में तनाव, पुलिस चौकन्ना

संबंधित समाचार