टूंडला चौराहा बना पेशेवर भिखारियों का अड्डा, चोरी की वारदातें बढ़ीं

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शहर के सबसे व्यस्त इलाके टूंडला चौराहा पर इन दिनों पेशेवर और आदतन भिखारियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

नेशनल एक्सप्रेस, रामपाल चौधरी (फिरोजाबाद)। शहर के सबसे व्यस्त इलाके टूंडला चौराहा पर इन दिनों पेशेवर और आदतन भिखारियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। खासकर महिलाएं और नाबालिग लड़कियां भीख मांगने की आड़ में राहगीरों को निशाना बना रही हैं। चोरी और जेबकतरी की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

बताया जा रहा है कि ये भिखारी टूंडला ओवर ब्रिज के नीचे डेरा जमाए हुए हैं। रात होते ही यह समूह नशे की हालत में हंगामा करते हैं और पास के इलाकों में शांति भंग करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की नाक के नीचे ये लोग बेखौफ अपने अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में एक घटना में, कोचिंग से लौट रही एक छात्रा का पर्स भीड़भाड़ में पार कर लिया गया।

छात्रा ने बताया कि पर्स में 1500 रुपए थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से एक संदिग्ध भिखारिन को पकड़ लिया गया, जबकि उसकी साथी फरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 1500 रुपए बरामद कर लिए और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि टूंडला चौराहा अब सुरक्षित नहीं रहा।

"पलक झपकते ही गैंग बनाकर राहगीरों का सामान साफ कर देते हैं," एक दुकानदार ने बताया। इस तरह की घटनाएं प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इन पेशेवर भिखारियों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई? स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है।

Read More सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश : छात्राओं ने दौड़कर दिया महिला सुरक्षा का संदेश

जल्द से जल्द टूंडला चौराहा और आसपास के क्षेत्रों में सख्त निगरानी रखी जाए और इन पेशेवर गिरोहों पर कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता चैन की सांस ले सके। थाना प्रभारी अंजीश कुमार ने बताया कि अभी तक छात्रा की तरफ़ से कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेंगी।

Read More ट्रेडिंग के नाम पर लिंक भेज कर आईडी पासवर्ड बनवाकर 1.64 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार 

संबंधित समाचार