Kanpur Scooty Blast : त्योहार से सजे मिश्री बाजार में दहशत, 9 घायल, 5 की स्थिति गंभीर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

विस्फोट की तीव्रता से आसपास की कई दुकानों और घरों की दीवारों में दरारें आ गईं, शीशे टूट गए, और हवा में धुआं व आग की लपटें फैल गईं।

बुधवार शाम करीब 7:30 बजे कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में मरकस वाली मस्जिद के पास दो स्कूटी में हुए जोरदार धमाके ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर। बुधवार शाम करीब 7:30 बजे कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में मरकस वाली मस्जिद के पास दो स्कूटी में हुए जोरदार धमाके ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया।धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

लोग जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े और देखते ही देखते व्यस्त बाजार में हाहाकार मच गया। विस्फोट की तीव्रता से आसपास की कई दुकानों और घरों की दीवारों में दरारें आ गईं, शीशे टूट गए, और हवा में धुआं व आग की लपटें फैल गईं।

इस भयावह हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।घायलों में सुहाना (70), अब्दुल (60), रियादुईन (70), और अश्वनी कुमार (50) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार, ये सभी 50% से अधिक बर्न के शिकार हैं और इन्हें उर्सला अस्पताल से केजीएमयू, लखनऊ रेफर किया गया है।

दो अन्य घायल, मुर्शलइन और राइश, मामूली रूप से जख्मी हैं और स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। धमाके की सूचना मिलते ही मूलगंज थाने की पुलिस, कई अन्य थानों की फोर्स, और बम स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूटी में रखे अवैध पटाखों या ज्वलनशील पदार्थों के कारण विस्फोट का संदेह है।

Read More गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया, बाजार को खाली कराया गया, और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। सोशल मीडिया पर विस्फोट के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें धुआं, क्षतिग्रस्त स्कूटी, और घायलों को ले जाती पुलिस दिखाई दे रही है।

Read More अस्त्रों के साथ शांति का संदेश देने वाले दिव्य शास्त्रों का पूजन

एक्स पर #KanpurBlast ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग त्वरित जांच की मांग कर रहे हैं। यह घटना व्यस्त बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही धमाके के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

Read More फिरोजाबाद शहर का जाम राहगीरों के लिए बना मुसीबत

संबंधित समाचार