फिरोजाबाद शहर का जाम राहगीरों के लिए बना मुसीबत

डग्गेमार वाहनों के अतिक्रमण तथा बसों के बीच रोड पर चौराहों पर रुकना जैन मंदिर चौराहे के जाम का मुख्य कारण। मीरा चौराहे पर बना श्री शिव धर्म कांटा तथा नो एंट्री में प्रवेश कर उस पर खड़े होने वाले ट्रक लोगों के लिए मुसीबत।
जनपद में इन दिनों जाम की एक विकराल समस्या लोगों के लिए बनी हुई है । जहां पुल निर्माण कार्य के कारण शहर में लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ शहर के भीतर नो एंट्री के समय में बड़े वाहनों का प्रवेश तथा शहर के मीरा चौराहे पर बना एक धर्म कांटा व शहर के डग्गे मार वाहन व सरकारी बसे भी लोगों को जाम के फंसने का कारण बनी हुई है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। जनपद में इन दिनों जाम की एक विकराल समस्या लोगों के लिए बनी हुई है । जहां पुल निर्माण कार्य के कारण शहर में लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ शहर के भीतर नो एंट्री के समय में बड़े वाहनों का प्रवेश तथा शहर के मीरा चौराहे पर बना एक धर्म कांटा व शहर के डग्गे मार वाहन व सरकारी बसे भी लोगों को जाम के फंसने का कारण बनी हुई है। नेशनल एक्सप्रेस समाचार पत्र की टीम ने जाम को लेकर राहगीरों से बात की तो राहगीरों ने अपना दर्द बयां करते हुए जाम से शहर को निजात दिलाने की अधिकारियों से मांग की ।
शहर में जाम कहां और कैसे लगता है -
मीरा चौराहा - राहगीरों के अनुसार शहर के मीरा चौराहे पर जाम का प्रमुख कारण चौराहे पर बना धर्म कांटा है लोगो के अनुसार शहर में नो एंट्री के समय में भारी वाहन प्रवेश करते हैं तथा मीरा चौराहे पर स्थिति श्री शिव धर्मकांटा पर रुकने वाले सभी ट्रकों को चालक बीच सड़क पर ही रोक देते हैं जिसके कारण सिग्नल ग्रीन होने के बाद भी वाहन निकल नही पाते हैं क्योंकि बीच सड़क पर ट्रक जैसे बड़े वाहन यातायात मार्ग को बाधित कर देते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है जिसके चलते वाहन स्वामियों के अनावश्यक चालन भी हो जाते हैं ।
जैन मंदिर: - शहर का प्रमुख तथा सर्वाधिक भीड़भाड़ वाला चौराहा जैन मंदिर (सुभाष तिराहा) है जिस पर जाम का मुख्य कारण पुल का निर्माण कार्य होना तो है ही लेकिन उससे भी बड़ा कारण डग्गे मार वाहनों का अतिक्रमण है लोगों के अनुसार फिरोजाबाद से आगरा रोड पर एक तो निर्माण कार्य चल रहा है ऊपर से डग्गे मार वाहन ई रिक्शा तथा मैजिक चालक अपनी गाड़ियों में सवारियां बिठाने के लिए वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की बेहद गंभीर समस्या उत्पन्न होती है वही ई रिक्शा व ऑटो चालकों का अतिक्रमण भी एक प्रमुख कारण है वहीं लोगों ने बताया कि फिरोजाबाद से शिकोहाबाद की तरफ जाने के मार्ग पर चौराहे पर सरकारी बसे सवारियां लेने व उतारने के लिए बीच में रुक जाती है जिनके कारण यातायात बाधित होता है और सिग्नल ग्रीन होने के बाद भी वाहन स्वामियों को जाम का सामना करना पड़ता है तथा इसके कारण काफी वाहन चालकों के अनावश्यक चालान भी हो जाते हैं ।
निवासियों ने कहा -
प्रशासन को डग्गेमार वाहनों के अतिक्रमण पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए तथा नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगानी चाहिए।
-- भुवनेश चंद्रा, शिक्षक नेता
जाम की समस्या पर प्रशासन को सतर्कता बरतनी चाहिए तथा जो भारी वाहन नो एंट्री में प्रवेश करते हैं उनके तथा अतिक्रमण करने वाले डग्गेमार वाहनों के चालान करने चाहिए जिससे लोगों को नौकरी पर जाने तथा छात्र छात्राओं को कॉलेज ,कोचिंग आदि जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े और समय से पहुंच सकें।
-- प्रेम अतुल यादव, जिलाध्यक्ष, भाकियू टिकैत
देंगे मार वाहनों एवं सरकारी बेसन के द्वारा बीच रोड पर अवैध रूप से वाहन रोकने के कारण जाम की स्थिति बनती है तथा सिग्नल ग्रीन होने के बाद भी लोग जाम में फंसे रहते हैं तथा कई बार लोगों के अनावश्यक ऑनलाइन चालान भी हो जाते हैं जिससे उनको दिक्कत होती है इसलिए प्रशाशन को कार्यवाही करनी चाहिए ।
-- रोहित व्यास, राहगीर
रोड पर अनावश्यक डग्गेमार वाहन जो बीच रोड़ में खड़े रहते हैं जाम का मुख्य कारण बनते हैं जिसके कारण हम लोग अपने बच्चों को स्कूल से लाने में भी लेट हो जाते हैं इन पर कार्यवाही होनी चाहिए ।
-- आशा यादव, ग्रहणी महिला
शहर के चौराहों पर ई रिक्शा तथा ऑटो चालकों का कब्जा रहता है जिसके चलते आम आदमी का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। प्रशासन को इस अव्यस्था पर ध्यान देना चाहिए जिस से शहर की सुंदरता बनी रहे।
-- लता सिंह, समाजसेविका