ब्रह्माकुमारी सिरसागंज की नवीनतम शाखा धातरी का किया गया भूमि पूजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ब्रह्माकुमारी आश्रम सिरसागंज की नवीनतम शाखा नेशनल हाईवे धातरी का शुक्रवार दोपहर भूमि पूजन कर नवनिर्माण कार्य शुरू हो गया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (सिरसागंज)। ब्रह्माकुमारी आश्रम सिरसागंज की नवीनतम शाखा नेशनल हाईवे धातरी का शुक्रवार दोपहर भूमि पूजन कर नवनिर्माण कार्य शुरू हो गया है। ब्रह्माकुमारी सिरसागंज की नवीनतम शाखा नेशनल हाईवे धातरी पर टाटा मोटर्स वर्कशॉप के सामने प्रभु उपवन का भूमि पूजन हुआ। जिसमें अलग-अलग राज्यों से भाई और बहनों उपस्थित हुए कासगंज से आई बीके सरोज दीदी ने कहा प्रभु उपवन के माध्यम से समाज में बच्चों युवा वृद्ध महिलाएं आदि सभी को मेडिटेशन के माध्यम से अपने जीवन को कैसे बदले ब बुराईयों का कैसे त्याग करें। 

दिल्ली पालन बिहार से पधारी राज योगिनी बीके उर्मिल दीदी ने बताया कि सभी क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है जो इतने बड़े और विशाल मेडिटेशन सेंटर का भूमि पूजन हुआ है। जिसके माध्यम से इस क्षेत्र को नई दिशा प्रदान होगी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक सर्वेश यादव ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है जो हमारे क्षेत्र में इतना बड़ा मेडिटेशन सेंटर खुलने जा रहा है। पंडित सीताराम शर्मा, सरोज शर्मा, कुलदीप कुमार शर्मा, भ्राता जैनुल आबदीन, अभिषेक कठेरिया, बीके पूनम बहन, लाली बहन, अंकित बहन, वंशिका बहन, पिंकी बहन एवं क्षेत्र के सैकड़ो भाई बहन उपस्थित हुए।

संबंधित समाचार