ओ.टी. एरियर भुगतान को लेकर कर्मचारियों का तीन दिवसीय आंदोलन सम्पन्न

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

आयुध उपस्कर निर्माणी हजरतपुर में ओ.ई.एफ. कर्मचारी संघ (जो भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ से सम्बद्ध है) द्वारा 01 जनवरी 2006 से लंबित ओ.टी. एरियर के भुगतान की मांग को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। आयुध उपस्कर निर्माणी हजरतपुर में ओ.ई.एफ. कर्मचारी संघ (जो भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ से सम्बद्ध है) द्वारा 01 जनवरी 2006 से लंबित ओ.टी. एरियर के भुगतान की मांग को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन किया गया। यह आंदोलन 06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2025 तक चला।

कर्मचारियों ने प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से निर्माणी के मुख्य द्वार पर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। आंदोलन के अंतिम चरण में मंगलवार को आधे दिन का धरना दिया गया। इस दौरान संघ पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक के माध्यम से माननीय सीएमडी, टीसीएल को ज्ञापन सौंपकर कार्यरत कर्मचारियों के बकाया 50 प्रतिशत एवं सेवानिवृत्त तथा दिवंगत कर्मचारियों के 100 प्रतिशत भुगतान की मांग की।

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष स्वदेश राघव, महामंत्री नितिन सक्सेना सहित मनोज कुमार, रघुनंदन शर्मा, धीरेन्द्र कुमार, चेतन लाल रोत, अनिल कुमार, श्रीनंदन ठाकुर, दीपक सिंह, छितज कुमार, संतोष कनौजिया, विपिन कुमार, हरिकिशन, सुरेश राठौर, शशि कुमार, कपिल सक्सेना, सुनील सक्सेना, संजीव कुमार, दीपक, रूप किशोर आदि मौजूद रहे।

 सेवानिवृत्त कर्मचारियों में हरी सिंह, मोहनलाल, हरिकिशन, सुरेश चंद्र, रविन्द्र, नरेश चंद, रामसेवक सहित कई पूर्व कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हुए।

Read More उमराह कर लौटे महासचिव मियां को पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने दी बधाइयां

संबंधित समाचार