धान चोरी प्रकरण में हलधर किसान यूनियन कार्यकताओं ने की कार्यवाही की मांग 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (हलधर) के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष ऋषभ यादव के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील टूंडला पहुंचा।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (हलधर) के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष ऋषभ यादव के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील टूंडला पहुंचा। किसानों ने राष्ट्रीय महासचिव देशराज सिंह उर्फ भगत जी निवासी राजपुर कोटला, थाना नारखी, जनपद फिरोजाबाद के घर से धान की चोरी के मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर क्षेत्राधिकारी टूंडला अमरीश कुमार से मुलाकात की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ऋषभ यादव ने कहा कि चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच व आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर विनोद राठौर, यादवेंद्र चौहान, सिकंदर मंसूरी, गीतम सिंह, देशराज भगत सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

संबंधित समाचार