लीलावती इंटर कॉलेज पचोखरा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

लीलावती इंटर कॉलेज पचोखरा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता और एंटी रोमियो अभियान पर आधारित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। लीलावती इंटर कॉलेज पचोखरा में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता और एंटी रोमियो अभियान पर आधारित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा व मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी जया शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा ने बालिकाओं को नारी सुरक्षा, बाल विवाह निषेध और पॉक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि समाज में भयमुक्त वातावरण के निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को छिपाएँ नहीं, बल्कि तुरंत अपने अभिभावकों या पुलिस को सूचित करें।
मिशन शक्ति नोडल अधिकारी जया शर्मा ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने 112, 1090, 1098, 102, 108, 181, 101 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए छात्राओं से सजग और आत्मविश्वासी रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि “अपराध को छिपाना नहीं, बल्कि उसका विरोध करना ही सच्ची हिम्मत है।” कार्यक्रम में उर्वशी उपाध्याय, गौरव वर्मा, घनश्याम सिंह, निशा बंसल, डिम्पल सहित विद्यालय के शिक्षकगण व छात्राएँ उपस्थित रहीं।