झाबुलाल इंटर कॉलेज में साइबर अपराध थाना पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना साइबर अपराध पुलिस टीम ने शुक्रवार को झाबुलाल इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। थाना साइबर अपराध पुलिस टीम ने शुक्रवार को झाबुलाल इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सुरक्षा, कानूनी अधिकार, महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 112, 181, 1098), साइबर अपराध से बचाव के तरीके, आत्मनिर्भरता एवं घरेलू हिंसा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई संबंधी जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने अध्यापक व छात्राओं को साइबर अपराधों जैसे एटीएम/डेबिट कार्ड फ्रॉड, ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग/फिशिंग फ्रॉड, फर्जी कॉल एवं केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी आदि से बचने के उपाय विस्तार से समझाए।

इस दौरान छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेश पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और साइबर अपराध की किसी भी घटना की तत्काल सूचना राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

संबंधित समाचार