गांधी जयंती पर डीएम ने दोनों बेटियों को पुस्तक देकर किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के जिला औरैया के गांव हीरानगर की दो बेटियों को संभल के जिलाधिकारी ने पुस्तक भेंट कर किया सम्मानित कलेक्ट्रेट परिसर बहजोई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने दोनों महान पुरुषों के चित्रों पर फूल अर्पित किए।
संभल। उत्तर प्रदेश के जिला औरैया के गांव हीरानगर की दो बेटियों को संभल के जिलाधिकारी ने पुस्तक भेंट कर किया सम्मानित कलेक्ट्रेट परिसर बहजोई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने दोनों महान पुरुषों के चित्रों पर फूल अर्पित किए तथा उपस्थित अधिकारियों ने भिन्न-भिन्न विचार व्यक्त किये। डीएम ने बताया कि भारत के इतिहास में दो अक्टूबर के दिन का एक खास महत्व है। यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर 1869 को हुआ था। उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर जिला औरैया के हीरानगर गाँव की निवासी तथा पूरे विश्व का चिंतन करने वाली देश में चर्चित कलमकार मोटिवेशन लेखिका रीनू यादव तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, संभल में तैनात राजीव यादव की बड़ी बेटी दिव्यांशी और छोटी बेटी शिव्यांशी मौजूद थीं।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी पुत्री दिव्यांशी ने सभी को महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री तथा अन्य शहीदों और देशभक्ति पर आधारित कविता सुनाई, जिसे सुनकर सभी अधिकारी गदगद हो गए और जोर-जोर से तालियां बजाई तथा जिलाधिकारी द्वारा दोनों बेटियों को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपरजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय रामानुज, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह, समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार के अलावा सभी विभागों के विभागध्यक्ष मौजूद थे।