उमराह कर लौटे महासचिव मियां को पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने दी बधाइयां

पंद्रह दिन पूर्व उमराह करने सऊदी अरब गए शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के प्रदेश महासचिव सिफत मियां गुरुवार को उमराह करके शाहबाद लौट आए।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, शाहबाद। पंद्रह दिन पूर्व उमराह करने सऊदी अरब गए शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के प्रदेश महासचिव सिफत मियां गुरुवार को उमराह करके शाहबाद लौट आए। इस दौरान उनके घर पर दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के पदाधिकारी और सदस्यों ने भी महासचिव के घर जाकर उनके गले लगकर बधाई दी। वही महासचिव सिफत मियां ने भी सभी लोगों को सऊदी अरब से लाई गई खजूरें और आबे जमजम का पानी पिलाया।
इस मौके पर संगठन के संरक्षक वीपी विद्यार्थी, अध्यक्ष आफताब, संस्थापक एहसान खां, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव भटनागर, कार्यकारी अध्यक्ष,पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी आकाश शंकर, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन हस्सानी, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, विधिक सलाहकार सुहैल असरार खां, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ छोटे, प्रचार मंत्री धर्मेंद्र सागर, सचिव जहीर खां, सचिव सुमित कश्यप, सचिव इरफान मलिक, तकरीर अहमद, फैजान खां, नेहा गुप्ता, फहीम आतिश, जहीन खां, शान आदि रहे।