ड्यूटी के दौरान गिरा होमगार्ड, ट्रामा सेंटर कराया भर्ती

जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में बिल्टीगढ़ चौराहे पर तैनात एक होमगार्ड राजबीर सिंह उम्र करीब 55 वर्ष ड्यूटी के दौरान अचानक गिर पड़े जिसके बाद उनके साथी उन्हें ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद लेकर आए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। शुक्रवार को जनपद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में बिल्टीगढ़ चौराहे पर तैनात एक होमगार्ड राजबीर सिंह उम्र करीब 55 वर्ष ड्यूटी के दौरान अचानक गिर पड़े जिसके बाद उनके साथी उन्हें ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद लेकर आए जहां उन्हें भर्ती कराकर इलाज शुरू किया गया तो जांच के उपरांत डॉ सुमित दहिया ने बताया कि गिरने के कारण होमगार्ड की दिमाग की नस फट गई है तथा वे पैरालाइसिस के शिकार हो गए हैं।
फिलहाल परिजनों ने बताया कि उन्हें इलाज हेतु आगरा ले जा रहे हैं वहीं परिजनों ने इस दौरान प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा सक्षम नहीं है वे प्रशासन से बेहतर इलाज कराने की मांग करते हैं ।