राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश, अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

अपर जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

फिरोजाबाद। अपर जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाणिज्य कर, स्टांप, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन, नगर निगम, नगर पालिकाओं, बांटमाप और मंडी समितियों के अधिकारी मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी ने वार्षिक लक्ष्य के अनुसार कम वसूली पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वसूली में तेजी लाएं।

स्टांप वसूली, विद्युत बिल, वाहन चालान, अवैध खनन, वॉटर और गृह टैक्स सहित सभी क्षेत्रों में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मंडियों का निरीक्षण और सत्यापन जारी रखने के निर्देश भी दिए गए।

संबंधित समाचार