एसपी सिटी ने जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद कुमार रणविजय सिंह ने शुक्रवार को मुरादाबाद पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम जन की समस्याएं सुनी।

(मुरादाबाद) नेशनल एक्सप्रेस फहीम अंसारी। पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद कुमार रणविजय सिंह ने शुक्रवार को मुरादाबाद पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम जन की समस्याएं सुनी।

इस जनसुनवाई में विभिन्न थानों से आए फरियादियों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।   

एसपी सिटी ने जनसुनवाई के दौरान सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे थानों में महिला हेल्पडेस्क और जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाएं ताकि पीड़ितों को बार-बार पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न पड़े।

उन्होंने कहा कि जो शिकायतें थाना स्तर पर निस्तारित की जा सकती हैं, उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर, तय समय सीमा में और गुणवत्तापूर्वक किया जाना चाहिए।

Read More ग्राम नगला गंगाराम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला संपन्न

एसपी कुमार रणविजय सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस की प्राथमिकता जनसेवा है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। जनसुनवाई कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच संवाद स्थापित कर विश्वास को मजबूत करना है।

Read More आस्था सिंह बनीं “एक दिन की इंस्पेक्टर”

संबंधित समाचार