महिला आयोग की सदस्य की उपस्थिति में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम सम्पन्न

नारखी ब्लॉक में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड की अध्यक्षता में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर) के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो/विपिन कुमार (फिरोजाबाद)। नारखी ब्लॉक में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड की अध्यक्षता में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर) के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड ने महिलाओं के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा तक हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उनका उद्देश्य महिलाओं को मानसिक, शारीरिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे देश के नव निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें।
इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य ने कुछ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और उन्हें फल वितरित किए। साथ ही नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया। इसके अलावा, कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके आत्मविश्वास और उत्साह को बढ़ाया गया।
महिला आयोग की सदस्य गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय दौंकेली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जनसुनवाई भी करेंगी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरी नंदन तिवारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।