डीपीई स्कूल के विद्यार्थियों ने वन दर्शन के तहत जानी विभिन्न बातें

प्रकृति संरक्षण को समर्पित संस्था पर्यावरण मित्र ने बुधवार को दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल मुस्तफाबाद रोड शिकोहाबाद के विद्यार्थियों को वन दर्शन कराया।
नेशनल एक्सप्रेस, सत्येंद्र सिंह (शिकोहाबाद)। प्रकृति संरक्षण को समर्पित संस्था पर्यावरण मित्र ने बुधवार को दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल मुस्तफाबाद रोड शिकोहाबाद के विद्यार्थियों को वन दर्शन कराया। इस दौरान भूमि, जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषणों को यथाशक्ति कम करने, वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को बेहतर धरती सौंपने के लिए जागरूक किया गया।
विद्यार्थियों को वन दर्शन में केचुआ खाद, नाड़ेप खाद एवं किचिन वेस्ट से खाद बनाने तथा नीमास्त्र, ब्रहमास्त्र, अमृत जल जैसे जैविक कीटनाशक के बारे में भी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को कचरा प्रबन्धन के माध्यम से गीले कचरे से खाद बनाना व सूखे कचरे को रिसाइकिल हेतु भंगार वाले को बेचने के बारे में बताया गया। वहीं जैविक खेती, जैविक सब्जी, मिश्रित वन के लाभ भी विद्यार्थियों को बताए गए।
जैविक पद्धति से तैयार करने के बारे में जानकारी दी गई। नर्सरी में उन्हें नये पौधे तैयार करने की विधि बताई गई। विद्यार्थियों को पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा तैयार किए गए इतना तो करें के पम्पलेट के माध्यम से दीवाली पर पटाखे न चलाने, पानी गंदा न करनें, स्वच्छ जल बचाने, पाॅलीथिन निषेध, तम्बाकू सेवन न करने के बारे में वृहद जानकारी दी गई।
इस दौरान बच्चों ने कहा कि पर्यावरण के शत्रु नही मित्र बने तथा वर्तमान एवं भावी पीढ़ी की रक्षा करें। वन दर्शन कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षकों में नम्रता शुक्ला, शिल्पी पालीवाल, अलका गुप्ता, वर्तिका पचौरी आदि उपस्थित रहे।