बालिका गृह में बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी जीवनी से कराया अवगत

बच्चों के साथ पूरे स्टाफ ने मनाया विजयदशमी का पर्व
कानपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म जयंती के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर नगर (डीके सिंह)। कानपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म जयंती के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया।
महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती व दशहरा पर्व पर राम जी की बुराई पर अच्छाई की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत के महापर्व विजयदशमी/दशहरा को बालिका गृह यूनिट 2 सूर्यविहार, में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में देश के महान पुरुषों के चित्रों पर मालार्पण किया गया व कार्यक्रम के दौरान बच्चो द्वारा गायन एवं नाटक मंचन को प्रस्तुत किया गया।
वहीं इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ और बच्चों की मौजूदगी उत्साहपूर्वक के साथ रही। बालिका गृह में सभी स्टाफ के लोगों ने बच्चों के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया व मिठाइयां वितरण की। बच्चों को बताया गया कि इस दौरान दोनों महान विभूतियों के व्यक्तिव एवं कृतित्व के विषय में बताया गया। सभी ने गांधी जी की प्रिय भजन रामधुन का गायन कर श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने विपरीत परिस्थितियों में राष्ट्रीय आंदोलन में अडिग रहते हुए सत्य और अहिंसा के माध्यम से ब्रिटिश सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने हमेशा सत्य और अहिंसा का रास्ता चुना और अपने निजी जीवन में भी उसे आत्मसात किया।
राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान हेतु दोनों विभूतियों को नमन किया गया तथा सभी बच्चों को उनसे सीख लेते हुए अपने जीवन में अमल करने व उस पर जीवन निर्वहन करने की बात कही। वहीं बच्चो के साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका नीलम सिंह, तृप्ति दीक्षित, अधीक्षिका शर्मिला गुप्ता, आकांक्षा बाजपेई, अफसाना, रुबीना, नरेन्द्र, अनुप के साथ अन्य संस्था के स्टाफ की उपस्थिति रही।