महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम, रन फाॅर एम्पावरमेंट का शुभारंभ

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को आत्मविश्वास, सुरक्षा और स्वावलंबन की ओर प्रेरित करने हेतु पुलिस विभाग मुरादाबाद द्वारा आयोजित रन फॉर एम्पावरमेंट का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ शुभारंभ किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (मुरादाबाद)। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को आत्मविश्वास, सुरक्षा और स्वावलंबन की ओर प्रेरित करने हेतु पुलिस विभाग मुरादाबाद द्वारा आयोजित रन फॉर एम्पावरमेंट का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ शुभारंभ किया।कार्यक्रम के एकरूपता के साथ भव्य एवं उत्कृष्ट आयोजन में यश वंडर वुमेन क्लब का योगदान रहा। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को आत्मविश्वास, सुरक्षा और स्वावलंबन की ओर प्रेरित करने का एक सराहनीय प्रयास है।
रन फाॅर एम्पावरमेंट एक दौड़ महिला सशक्तिकरण के लिए का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारी दौड़ में सम्मिलित हुये। दौड़ मुरादाबाद पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर नगर क्षेत्र में होते हुए पुनः पुलिस लाइन में ही सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, छात्राएँ, पुलिसकर्मी, नागरिक तथा यस वंडर वुमेन क्लब के संस्थापक अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल एवं सदस्यों रूपाली अग्रवाल, रीना मल्होत्रा, अनुधल, तान्या भाटिया, राधिका विज, दिव्या अग्रवाल, रेखा, ज्योति बंसल आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस रन फॉर एम्पावरमेंट के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में महिलाओं के प्रति सुरक्षा, सम्मान एवं समान अवसरों को बढ़ावा देंगे और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मिशन शक्ति अभियान, उत्तर प्रदेश शासन की विशेष पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करना है।