पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों, कर्मचारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, उड़ाए गुब्बारे

नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (भारत) के आह्वान पर ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लाइज फेडरेशन द्वारा शिकोहाबाद सहित देशभर के 100 शहरों में आज बुधवार को ध्यानाकर्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिकोहाबाद।इस अवसर पर जनपद के बड़ी संख्या में शिक्षको व कर्मचारीगण ए. के. महाविद्यालय में एकत्रित हुए और अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपने हाथों में मांगों की तख्तियों के साथ गुब्बारे छोड़कर अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचाने का प्रतीकात्मक रूप से प्रयास किया। कार्यक्रम में कर्मचारियों और शिक्षकों ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है।
इस दौरान कहा कि अब उन्हें और लंबे समय तक अनदेखा नहीं किया जा सकता। फेडरेशन की मुख्य तीन मांगें हैं, जिसमें 8वें वेतन आयोग का शीघ्रतम गठन, सेवारत शिक्षकों हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त की जाए तथा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल किया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक हर्षित ने कहा कि सरकार बार-बार कर्मचारियों और शिक्षकों की जायज़ मांगों को टाल रही है। 8वां वेतन आयोग का गठन अब वक्त की मांग है।
ओपीएस बहाली कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का सवाल है तथा सेवारत शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा नियुक्ति के समय सभी अधिमान्य अर्हताएं पूर्ण करने के उपरांत टीईटी उत्तीर्ण करने जैसी बाध्यता थोपना उनके अनुभव को नजरअंदाज करने और शिक्षकों द्वारा किए गए श्रम का अपमान है। महासचिव अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव है। पुरानी पेंशन बहाली न होने से युवा शिक्षकों और कर्मचारियों का भविष्य अधर में है।
9 नवम्बर को दिल्ली में होने वाला आंदोलन निर्णायक साबित होगा। इस मौके पर संगठन मंत्री अवनीन्द्र यादव, फेडरेशन के सह सचिव अरुण कुमार ने कहा कि यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा। 9 नवम्बर को दिल्ली में विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मनीष यादव, उदय प्रताप, चंद्रहंस, विश्वनाथ, रजत सिंह, राजेश कुमार समेत अनेक शिक्षक, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।