राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गांधी जयंती

राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में गुरुवार को महात्मा गांधी जयंती एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
मुरादाबाद। राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में गुरुवार को महात्मा गांधी जयंती एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण राष्ट्रीयगान के साथ हुआ।
स्वच्छ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको एवं महाविद्यालय परिवार ने परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। इस स्वच्छता अभियान का संचालन डॉ. अमित कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओं का काव्यपाठ भी किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के राजनीतिक जीवन पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। परिचर्चा में वक्ताओं ने उनके योगदान, नारी शक्ति के प्रति उनके दृष्टिकोण तथा भारतीय राजनीति में उनकी भूमिका पर विचार रखे। समारोह में सर्वधर्म सभा का विशेष आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों की एकता और समन्वय का संदेश दिया गया। गीता पाठ डॉ. सरस्वती द्वारा बाइबिल पाठ डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा कुरान पाठ डॉ. असीम द्वारा बौद्ध धर्म पाठ डॉ. जितेंद्र कुमार द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब पाठ डॉ. पूजा निर्माणिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुश्री मधु त्यागी ने ‘गांधी विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता’ विषय पर अपने विचार प्रकट किए तथा डॉ. जितेंद्र कुमार ने ‘देश की समृद्धि में लाल बहादुर शास्त्री जी का योगदान’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
समस्त कार्यक्रमों की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने की तथा कार्यक्रम का संचालन समारोह का डॉ. पूजा निरमाणिया ने किया।