फिरोजाबाद में 59.20 लाख की साइबर ठगी

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर ठगों ने कारोबारी परिवार से 59.20 लाख रुपये की ठगी कर ली।
फिरोजाबाद। ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर साइबर ठगों ने कारोबारी परिवार से 59.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित विक्रांत बंसल व उनकी पत्नी प्रियंका बंसल को मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अधिक लाभ का झांसा दिया गया। रकम जमा कराने के बाद भी जब पैसा वापस नहीं मिला तो उन्होंने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच निरीक्षक अपराध सारदेव सिंह को सौंपी है।
पुलिस को संगठित साइबर गिरोह की संलिप्तता की आशंका है। अधिकारियों ने जनता से अज्ञात लिंक या ऐप डाउनलोड न करने और बिना जांच-पड़ताल किसी पर भरोसा न करने की अपील की है।